प्रदेश में बारिश के अलर्ट के बीच मौसम साफ, तापमान में बढ़ोतरी………

शिमला / 11 जुलाई / न्यू सुपर भारत ///
हिमाचल प्रदेश में इस बार मानसून कमजोर पड़ गया है. इस सीजन में अब तक बारिश सामान्य से 25% कम हुई है। प्रदेश में मानसून सिरमौर जिले से प्रवेश करता है। लेकिन सिरमौर में ही अच्छी बारिश नहीं हुई. सिरमौर में सामान्य से 51 फीसदी कम बारिश हुई.
मौसम विभाग (आईएमडी) ने स्पष्ट रूप से 11 से 13 जुलाई तक बारिश का येलो अलर्ट जारी की है। लेकिन शिमला समेत प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में सुबह से ही हल्की धूप खिली हुई है।आईएमडी के मुताबिक, मॉनसून की सक्रियता सिर्फ तीन दिन तक रहेगी. 14 से 16 जुलाई तक इसकी गति धीमी हो जाएगी, कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है।
अगर आने वाले दिनों में अच्छी बारिश नहीं हुई तो इसका असर प्रदेश के साथ-साथ पंजाब, हरियाणा और राजस्थान की खेती पर भी पड़ेगा, क्योंकि पड़ोसी राज्यों के लिए पानी भी हिमाचल से होकर जाता है। विशेष रूप से पंजाब और हरियाणा की खेती हिमाचल प्रदेश के पानी पर निर्भर करती है।