शिमला / 08 जून / न्यू सुपर भारत ///
हिमाचल प्रदेश में इस बार 15 जून तक प्री-मॉनसून बारिश जारी रहने की संभावना है। 20 से 22 जून के बीच मानसून आने की संभावना है। आमतौर पर प्रदेश में मानसून 22 से 25 जून के बीच दस्तक देता है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक इस साल बरसात के मौसम में सामान्य बारिश होगी. प्री-मानसून की बौछारों से पहले प्रदेश के अधिकांश इलाकों बीते तीन दिन के दौरान हल्की बारिश हुई है। प्रदेशवासियों ने इससे भीषण गर्मी से राहत की सांस जरूर ली है।
लेकिन कल से मौसम फिर साफ हो रहा है और पहाड़ों पर धूप निकलेगी। इससे तापमान में और बढ़ोतरी होगी और मौसम विभाग ने 10 और 11 जून को लिए दोबारा हीटवेव का अलर्ट जारी कर दिया है। यह अलर्ट ऊना, बिलासपुर और हमीरपुर जिला के लिए जारी किया गया है। इससे कांगड़ा, चंबा, मंडी, सोलन और सिरमौर जिला के निचले इलाकों में भी गर्मी में इजाफा होगा।