प्रदेश में पारा चढ़ा, इन जिलों के लिए हीटवेव का अलर्ट……
शिमला / 14 जून / न्यू सुपर भारत
इस बार हिमाचल प्रदेश में बहुत गर्मी पड़ रही है। प्रदेश के 10 शहरों में तापमान पहली बार एक साथ 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक हो गया। हमीरपुर के नेरी का तापमान सबसे ज्यादा 44.6 डिग्री सेल्सियस हो गया है। इस बीच मौसम विभाग ने आज और कल नौ जिलों हीटवेव का येलो अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, कांगड़ा, कुल्लू, चंबा, शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों के लिए जारी किया गया है। इससे तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी।
मौसम विभाग की माने तो 18 जून को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। हीटवेव के अलर्ट को देखते हुए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। अगले दो दिनों में कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है. आमतौर पर प्रदेश में 15 जून तक प्री-मानसून की बौछारें बरस जाती थी। मगर इस बार इसके अभी आसार नजर नहीं आ रहे है। इससे आने वाले वाले दिनों में भी प्रदेशवासियों को गर्मी से जूझना पड़ेगा।