हिमाचल प्रदेश में आज भारी बारिश का अलर्ट, प्रदेशभर में मौसम खराब……..
शिमला / 12 जुलाई / न्यू सुपर भारत ///
मौसम विभाग के अलर्ट के बीच राज्य में कई जगहों पर भारी बारिश जारी है. शुक्रवार सुबह करीब 10:45 बजे राजधानी शिमला में भी हल्की बारिश शुरू हो गई. बीबीएन क्षेत्र में सुबह से ही भारी बारिश हो रही है। इससे लोगों को उमस और गर्मी से होने वाली परेशानी से राहत मिलती है। कांगड़ा जिले में भी कई स्थानों पर बारिश हुई। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से प्रदेश के कई भागों में पांच दिनों तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। विभाग के मुताबिक 12-14 और 17-18 जुलाई को भारी बारिश की संभावना है.
मौसम विभाग के मुताबिक, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिलों में कोई अलर्ट नहीं है.