शिमला / 25 मार्च / न्यू सुपर भारत
हिमाचल प्रदेश में मौसम को लेकर ताजा अपडेट है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान मौसम साफ बना रहा। 26 मार्च को हिमाचल के मैदानी और मध्य प्रदेश क्षेत्र में मौसम साफ रहेगा, जबकि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश बर्फबारी हो सकती है।
26 मार्च से प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है जिस वजह से मौसम बिगड़ने के असार हैं। 26 मार्च से लेकर 30 मार्च तक प्रदेश में मौसम खराब बना रहेगा। 28 मार्च को प्रदेश में मौसम विभाग की तरफ से येलो अलर्ट जारी किया गया है। येलो अलर्ट के बीच के क्षेत्र में तूफान और बिजली चमकने को लेकर अलर्ट जारी है।