Site icon NewSuperBharat

प्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, सावधानी बरतने की अपील…….

शिमला / 29 जून / न्यू सुपर भारत ///

मौसम विभाग (IMD) ने अगले 72 घंटों के दौरान हिमाचल प्रदेश के आठ जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इनमें बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर और सोलन जिला शामिल है। इन जिलों के कुछेक क्षेत्रों में विशेषकर कल और परसों भारी बारिश संभव है। इसे देखते हुए आज आईएमडी ने ताजा बुलेटिन एडवाइजरी में येलो अलर्ट की जगह ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

कल प्रदेश के सात जिलों में मानसून ने दस्तक दे दी है. शुक्रवार को पांच अन्य जिलों में मानसून ने प्रवेश कर लिया है. आईएमडी के मुताबिक अगले छह दिनों तक हिमाचल प्रदेश में बारिश जारी रहेगी. इसे देखते हुए 1 जुलाई तक येलो अलर्ट जारी किया गया है. मानसून आमतौर पर 22 से 25 जून के बीच आता है। इस बार मानसून सामान्य से दो दिन देरी से आया है।

Exit mobile version