शिमला / 15 जुलाई / न्यू सुपर भारत ///
हिमाचल प्रदेश में मानसून कमजोर हो गया है. मौजूदा मानसून सीजन में नॉर्मल से 35 प्रतिशत और बीते एक सप्ताह के दौरान 78 प्रतिशत कम बादल बरसे है। मानसून के मौसम में भी कई इलाकों में सूखे जैसे हालात बनने लगे हैं। आज और कल केवल कुछ इलाकों में हल्की बारिश की उम्मीद है. मौसम विभाग के मुताबिक परसों 17-18 जुलाई को बारिश का मौसम थोड़ा और सक्रिय हो सकता है. इस दौरान कुछ इलाकों में बारिश की भी उम्मीद है. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।