शिमला / 21 अगस्त / न्यू सुपर भारत /
हिमाचल प्रदेश के 8 जिलों में आज फ्लैश फ्लड के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया था, लेकिन इस दौरान केवल कुछ क्षेत्रों में ही हल्की बारिश हुई। अलर्ट बिलासपुर, चंबा, शिमला, सोलन, सिरमौर, कुल्लू, कांगड़ा और हमीरपुर जिलों के निचले इलाकों के लिए था।
मौसम विभाग की भविष्यवाणी: अगले 3 दिनों तक कमजोर होगा मानसून
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, कल से अगले 3 दिन तक प्रदेश में मानसून कमजोर रहेगा। हालांकि, कल कांगड़ा, सिरमौर, सोलन, शिमला, कुल्लू और मंडी के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है।
मौसम की स्थिति: अगले दिनों में धूप और फिर बारिश
अन्य जिलों में मौसम साफ रहने की संभावना है। 23 और 24 अगस्त को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में धूप खिली रहेगी। 25 से 28 अगस्त तक फिर से मानसून सक्रिय होगा, जिससे पहाड़ों पर अच्छी बारिश का पूर्वानुमान है।