Site icon NewSuperBharat

प्रदेश में मौसम साफ़,गर्मी से छूटे पसीने,पहाड़ तपे

शिमला / 14 मई / न्यू सुपर भारत ///

हिमाचल प्रदेश में मौसम को लेकर ताज़ा अपडेट है. प्रदेश के निचले और मैदानी भागों में पूरे सप्ताह मौसम साफ रहेगा। ऐसे में इन जगहों पर तापमान में और बढ़ोतरी होने की संभावना है. वहीं, 16 मई तक सभी मध्य पर्वतीय और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम साफ रहने की उम्मीद है। शिमला मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, मैदानी इलाकों में 20 मई तक मौसम साफ रहने की संभावना है। 17 मई को प्रदेश में मौसम फिर खराब होगा।

पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में बदलाव आएगा। इस वजह से प्रदेश के मध्य और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 20 मई तक मौसम लगातार खराब बना रह सकता है। वहीं, राजधानी शिमला और अन्य क्षेत्रों में आज मौसम साफ बना हुआ है। सोमवार को नेरी का अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

हिमाचल में मौसम साफ़ रहेगा। प्रदेश में धूप खिलने से तापमान में बढ़ोतरी के असार हैं.

Exit mobile version