हिमाचल में कई जगह मौसम खराब, बारिश के बन रहे असार
शिमला / 23 जून / न्यू सुपर भारत ///
हिमाचल प्रदेश 28 जून को मानसून के पहुंचने की उम्मीद है. 26 जून से राज्य के कई क्षेत्रों में बारिश होगी। रविवार को भी कई इलाकों में मौसम बेहद खराब रहने की आशंका है. 24 और 25 जून को धूप निकल सकती है. शनिवार को राजधानी शिमला समेत प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाए रहे। बारिश न होने से मौसम और भी खराब हो गया। शनिवार को लगातार तीसरे दिन प्रदेश में कहीं भी अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक नहीं पहुंचा.
राजधानी शिमला में शनिवार को दिनभर बादल छाए रहे। शिमला में मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सुरेंद्र पाल ने कहा कि 26 जून से राज्य में बारिश शुरू हो जाएगी। 27 और 28 जून को अधिक बारिश संभव है। राज्य में 28 जून को मानसून पहुंचने की संभावना है. उन्होंने बताया कि रविवार को अधिकतर बादल छाए रहेंगे। 24 और 25 जून को मौसम ठीक रहेगा।