शिमला / 10 जून / न्यू सुपर भारत ///
हिमाचल प्रदेश में प्री-मानसून बारिश के लिए अभी इंतजार करना पड़ सकता है। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, अगले पांच दिनों तक पूरे प्रदेशभर में बारिश की कोई संभावना नहीं है. पहाड़ों में 15 जून तक मौसम सुहावना बना रहेगा।इससे तापमान में इजाफा होगा। IMD ने 12-13 जून को प्रदेश के छह जिलों में लू का येलो अलर्ट जारी किया है. ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, कांगड़ा, सोलन और सिरमौर जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है।
इन जिलों में दिन के वक्त भीषण गर्मी पड़ेगी। इससे देखते हुए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। आमतौर पर प्रदेश में प्री-मानसून की बौछारें15 जून के आसपास और 22 से 25 जून के बीच मानसून की एंट्री होती है। लेकिन अभी इसके आसार नजर नहीं आ रहे हैं. इसलिए, आने वाले दिनों में प्रदेशवासियों को गर्मी का सामना करना पड़ेगा।