हिमाचल में मौसम का हाल : मौसम साफ़
शिमला / 09 सितंबर / न्यू सुपर भारत /
मौसम विज्ञान केंद्र का पूर्वानुमान हिमाचल प्रदेश में हाल ही में बारिश का दौर थम गया है। मौसम विज्ञान केंद्र ने आज पूरे प्रदेश में मौसम के साफ बने रहने का पूर्वानुमान लगाया है। इस दौरान प्रदेश के अधिकतम स्थानों पर बारिश की संभावना नहीं है।
मानसून सीजन में बारिश की स्थिति पूरे मानसून सीजन में प्रदेश के 2 जिलों को छोड़कर बाकी जिलों में सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई है। यह मौसम के पैटर्न में बदलाव को दर्शाता है।
आगामी एक सप्ताह का मौसम पूर्वानुमान IMD के अनुसार, आज से हिमाचल प्रदेश में बारिश नहीं होने के आसार हैं। IMD का पूर्वानुमान है कि आगामी कुछ दिनों तक हिमाचल प्रदेश में मौसम साफ बना रहेगा। आगामी एक सप्ताह तक किसी प्रकार के बारिश संबंधी अलर्ट नहीं हैं। मौसम विज्ञान केंद्र का अनुमान है कि आगामी 14 सितंबर तक प्रदेश में मौसम साफ बना रहेगा। हालांकि, इस दौरान प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में अचानक हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन अधिकतर स्थानों पर मौसम साफ ही रहेगा।