शिमला / 31 अगस्त / न्यू सुपर भारत /
प्रदेश में आज और कल मानसून कमजोर रहने की संभावना है। मौसम विभाग (IMD) ने जानकारी दी है कि इन दो दिनों के दौरान प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में धूप खिली रहेगी। मानसून की सुस्ती के कारण तापमान में मामूली वृद्धि हो सकती है, लेकिन इससे सामान्य जीवन पर कोई बड़ा असर नहीं पड़ेगा।
मानसून फिर से सक्रिय होगा
हालांकि, मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि 2 अगस्त से मानसून एक बार फिर सक्रिय होगा। यह एक्टिव मोड 48 घंटे तक जारी रहेगा। इस दौरान पहाड़ी क्षेत्रों में जोरदार बारिश की संभावना है, जिससे स्थानीय लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है।