मौसम ने बदली करवट, बारिश के आसार
शिमला / 26 जून / न्यू सुपर भारत ///
हिमाचल प्रदेश में लोगों को आने वाले दिनों में गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. प्रदेश का मौसम बदलेगा, ज्यादातर इलाकों में बारिश के आसार। इस दौरान तूफान और गरज-चमक के साथ बिजली भी देखी जा सकती है. 26 जून को राज्य के मध्य भाग में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. 28 जून के बाद राज्य के मैदानी और मध्य इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. 1 जुलाई तक मौसम ऐसा ही रहेगा.
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के बताया कि 26 जून को मध्य पर्वतीय क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। 28 जून के बाद 1 जुलाई तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है.