Site icon NewSuperBharat

मौसम ने बदली करवट,इन जिलों में बारिश के असार

शिमला / 20 जून / न्यू सुपर भारत

हिमाचल प्रदेश में करीब एक हफ्ते तक बारिश जारी रहेगी. बुधवार को प्रदेश के कई हिस्सों में बादल बरसे और बारिश हुई . आज भी शिमला और आसपास के इलाकों में मौसम खराब बना हुआ है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक, प्रदेश के कई हिस्सों में 26 जून तक बारिश का दौर जारी रहेगा. इससे गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। प्रदेश में आज भी कई क्षेत्रों में मौसम खराब बना हुआ है. आज भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अनुमान है.

हिमाचल प्रदेश में 26 जून तक मौसम खराब बना रहेगा। 21 जून को प्रदेश के मैदानी, मध्य पर्वतीय, उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में एक दो स्थानों पर बारिश का अनुमान है. इन क्षेत्रों में बिजली चमकने का और तूफान का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 22 जून को मैदानी क्षेत्रों को छोड़कर अन्य में बारिश का अनुमान है जबकि 23 जून को उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में ही एक दो स्थानों पर बारिश हो सकती है अन्य में मौसम साफ रहेगा। 24 जून से 26 जून तक पूरे बारिश के आसार हैं।

Exit mobile version