फतेहपुर / रीता ठाकुर
जिला कांगड़ा की तहसील फतेहपुर के तहत पड़ते कस्बा छत्र (रैहन) में संचालित इशू मॉडल स्कूल में सोमबार करीब साढे ग्यारह बजे स्कूली बच्चों दबारा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया । जिसमे भूकम्प आने की स्तिथि में सुरक्षा को लेकर अभ्यास कराया गया जिस दौरान बच्चे सिर पर बैग उठाकर बाहर को दौड़ने लगे ।बता दें उपरोक्त स्कूल में सोमबार को मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया ।जिसमे अग्निशमन बिभाग चौकी फतेहपुर की टीम ने बच्चों को घरेलू गैस कारण अचानक लगी आग को बुझाने ब अपने आप को सुरक्षित रखने के तरीके बताए तो वहीं अचानक आये भूकम्प की स्थिति से निपटने के भी टिप्स दिए ।इस मौके पर स्कूल प्रशासन ने बच्चों को प्राकृतिक ब अन्य तरह से आने बाली आपदाओं से बचाब के गुर सिखाने पर अग्निशमन बिभाग का आभार जताया ।वहीं बच्चों ने भी सीखे गये तरीकों को अपने -अपने परिचितो ब परिजनों से सांझा करने का प्रण लिया ।इस मौके पर फायर मैन देस राज ,फायर मैन गौतम लाल ,शक्ति चन्द ,अजय कुमार ,सुरिंदर सिंह ,मुकेश कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे ।
: फोटो कैप्शन -स्कूली बच्चों को प्राकृतिक आपदा से बचने के तरीके सिखाते हुए ।