जलशकित, बागवानी, राजस्व व सैनिक कल्याण मंत्री महेन्द्र सिंह ने आज धर्मपुर विधान सभा क्षेत्र में जनसमस्याएं सुनीं व मौके पर किया निपटारा
मंडी / 8 मई / न्यू सुपर भारत
जलशकित, बागवानी, राजस्व व सैनिक कल्याण मंत्री महेन्द्र सिंह ने आज धर्मपुर विधान सभा क्षेत्र के अपपर भोड़ी (शिव मंदिर),सजाऊ पिपलू,रटकेल,गदयाहडा,गदोहल,कोट,कौहण,करनोहल में जनसमस्याएं सुनीं व मौके पर निपटारा भी किया और शेष को शीघ्र ही निपटान के लिए समबन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये ।
इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए जलशकित मंत्री ने कहाकि आज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश में चहुंमुखी विकास संभव हो पाया है।कोरोना महामारी के कठिन दौर में भी मुख्यमंत्री ने विकास की गति थमने नहीं दी।
कहा कि जयराम ठाकुर सरकार ने जनकलयाण को सर्वोच्च अधिमान देते हुए नई सोच व मजबूत इरादों के साथ अनेकों महत्वांकाक्षी योजनाएं व कार्यक्रम चलाए हैं जिनका लाभ आम आदमी व समाज के हर वर्ग को निचले स्तर तक मिला है।
मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहाकि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत बनने वाली 71 करोड़ रूपये की सिंचाई योजना से टिहरा,कोट,ग्रयोह ,चोलथरा सधोट,सजजओ पिपलू, तथा दरवाड ,69 करोड़ रूपये की सिंचाई योजना से बसंतपुर, रखोह,दारपा,डबरोग, चौक, जंझेर पंचायते तथा 31 करोड़ रुपये की सिंचाई योजना से धर्मपुर विधान सभा क्षेत्र के बाकी बचे क्षेत्रों में लोगों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी जिससे शीघ्र ही धर्मपुर विधान सभा क्षेत्र के किसान-बागबान अपने खेतों की सिंचाई कर सकेंगे ।
जलशकित मंत्री ने बताया कि प्रदेश में 415 नई पंचायतों का गठन किया है जबकि धर्मपुर विधान सभा क्षेत्र में 9 नई पंचायतों का गठन किया गया है जिससे विकास प्रक्रिया को गति मिलेगी ।
महेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि एक वक्त पर पिछड़ा माने जाना वाला धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र आज विकास के पथ पर काफी आगे निकल गया है, जिसका कारण धर्मपुर में राजनीतिक स्थिरता है। उन्होंने कहा कि धर्मपुर की जनता ने सात बार लगातार उन्हें विधायक बनने का अवसर दिया और इसी के चलते वह प्रदेश सरकार में बरिष्ठतम कैबिनेट मंत्री बने और धर्मपुर विस क्षेत्र का विकास सुनिश्चित किया जा सका।
उन्होंने कहा कि जिस विस क्षेत्र में नेतृत्व परिवर्तन होता रहता है, वह विकास में पिछड़ जाता है। कहाकि प्रदेश के निचले क्षेत्रों के लोगों के लिए 1825 करोड़ रुपये का एचपी शिवा प्रोजेक्ट सरकार ने बागबानी का क्षेत्र में लाया है । जिसेे अपनाने के लिए किसानों -बागबानों को कहा तााकि उनकी आर्थिकी मजबूत हो सकेे ।बताया कि जल जीवनमिशन के तहत प्रदेश के हर घर में नल और नल में शुद्ध जल उपलब्ध करवाया जा रहा हैै तथा देश में प्रदेश इसके लक्ष्योंको पूरा करने मेें पहले स्थान पर बना है।
जलशकित मंत्री ने 32.97 लाख रूपये से टिहरा उपमंडल की पुरानी पेयजल योजना के सुधार का शिलान्यास भी किया इससे लगभग 1500 व्यकतियों को लाभ मिलेगा ।उन्होने नव स्तरोननत सामुदायिक स्वासथय केन्द्र सजजाओ पिपलू का शुभारंभ किया तथा 37.77 लाख रुपये से बनी सजजाओ पिपलू पटवार खाना से हरिजन बस्ती तक सम्पर्क सड़क का भी उदघाटन किया ।जलशकित मंत्री ने सजजाओ पिपलू में चार पंचायतों पपलोग, बसंतपुर, धरवासडा व दरवाड के 342 लाभार्थियों को 168 इंडेकशन हीटर तथा 174 सोलर लैम्प भी वितरित किए ।
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य वन्दना गुलेरिया , पंचायत प्रधान सजजाओ पिपलू सरिता ठाकुर, , प्रधान भराड़ी अंजना, बीडीसी सदस्य चम्पा देवी, अधिशाषी अभियन्ता जलशकित राकेश पराशर, बीडीओ करतार धीमान ,एसएमएस बागवानी रामेश, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत सुनील, क्षेत्रीय प्रबन्धक एचआरटीसी नरेन्द्र शर्मा, पंचायती राज संस्थानो के पदाधिकारी, पार्टी पदाधिकारियों सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।