November 24, 2024

जल जीवन मिशन के तहत मंडी जिला में 2,34,087 घरों में पानी के कनैक्शन: महेन्द्र सिंह ठाकुर

0

मंडी / 18 अगस्त / न्यू सुपर भारत

मंडी जिला में जल जीवन मिशन के तहत 2 लाख 34 हजार 87 घरों को पानी के कनैक्शन उपलब्ध करवा दिए गए हैं । यह जानकारी जल शक्ति, बागवानी, राजस्व व सैनिक कल्याण मंत्री महेंन्द्र सिंह ठाकुर ने आज (वीरवार) को धर्मपुर विधान सभा क्षेत्र में विभिन्न गांवों में जनसमुह को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने क्षेत्र के कोठुवां,  बल्ह, धलारा,  द्रोव, बल्याणा गहरी, भदराणू, संगरैलू भरूड़, गोरत, तथा गहरा गांव में दौरा कर वहां पर लोगों की समस्याओं को सुना तथा अधिकतर का मौके पर समाधान किया ।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार विकास में सबकी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है। सरकार की सभी योजनाएं और प्रयास हर वर्ग, हर व्यक्ति के कल्याण को समर्पित हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में जल जीवन मिशन के तहत 4500 करोड़ रुपये, एचपी शिवा प्रोजेक्ट में 1825 करोड़ रुपये, ब्रिक्स, एनडीबी के तहत 850 करोड़ रुपये, एडीबी केमाध्यम से 1100 करोड़ रुपये, शहरी सीवरेज के लिए 900 करोड़ रुपये, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में 500 करोड़ रुपये और बाढ नियंत्रण के लिए 1153 करोड़ रुपये व्यय किए गए हैं।

महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने शहरों की तर्ज पर गांवों में भी सीवरेज सुविधा सुनिश्चित की है। कोठुवां गांव के लिए सीवरेज की व्यवस्था की गई है जिसका कार्य जल्दी शुरू होगा। उन्होंने कहा कि वे आज जिस मुकाम पर हैं, धर्मपुर की जनता के निरन्तर सहयोग और समर्थन की वजह से हैं। उन्होंने इस सेवा के मौके का उपयोग कर क्षेत्र के विकास को नए आयाम देने के प्रयास किए हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का वर्तमान कार्यकाल जरूरतमंदों तथा कमजोर वर्गों के कल्याण व उत्थान के लिए समर्पित रहा है। राज्य सरकार ने जन कल्याण में एक कदम आगे बढ़ते हुए महिलाओं के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में किराये में 50 प्रतिशत की छूट और घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक प्रतिमाह निःशुल्क बिजली देने की भी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने यह भी निर्णय लिया है कि प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में निःशुल्क पानी उपलब्ध करवाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र की हर पंचायत के हर घर को सड़क की सुविधा मुहैया करवाई है। लोक निर्माण और जलशक्ति विभागों के मण्डल यहां खुले हैं। क्षेत्र की जनता की सुविधा के लिए श्रम कार्यालय भी खुल गया है।

 उन्होंने कहा कि उनके 35 वर्षों के कार्यकाल में धर्मपुर ने निरंतर विकास का सफर तय कर रहा है। इस अवधि में कुल 106 पुलों का निर्माण हुआ है जिन में से 45 पुल इसी कार्यकाल में बने है। हारसीपतन, कोठीपतन, सांडापतन, बलेसरपतन, काण्डापतन के पुल प्रमुख पुल हैं।
     उन्होंने कहा कि धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में तीन लघु सचिवालय बन कर तैयार हैं जिनका उद्धघाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जल्द ही करेंगे।

 इस अवसर पर उन्होंने लाभार्थियों को मनरेगा कापी का वितरण किया तथा साथ ही धलारा पंचायत में बागवानी कलस्टर व विश्राम गृह के लिए भूमि का निरीक्षण किया। इस विश्राम गृह से कोठुवां और धलारा पंचायतों के लोगों को लाभ मिलेगा।

विकास यात्रा में करे सहयोग’
महेंद्र सिंह ठाकुर ने क्षेत्र की जनता से धर्मपुर की विकास यात्रा में साथ मिलकर चलने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हिमाचल में आने वाले विधानसभा चुनावों में अपने काम के दम पर भाजपा बड़ी जीत दर्ज कर फिर से सरकार बनाएगी तथा जीत के बाद इस विकास रूपी रथ को और आगे ले जाने के लिए अग्रसर है।

’सौगातें’
   उन्होंने इस मौके पर ग्रांम पंचायत धलारा के महिला मण्डल लोअर बल्ह को 40 हजार रूपये की राशि प्रदान की, साथ ही महिला मण्डल अप्पर बल्ह के भवन निर्माण के लिए 3 लाख की राशि प्रदान की।

’ये रहे उपस्थित’
    इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य मीना कुमारी, प्रधान ग्रांम पंचायत कोठुवां आशा कुमारी, प्रधान ग्रांम पंचायत धलारा शालू देवी, उप प्रधान धलारा कश्मीर सिंह, भूतपूर्व उप प्रधान कोठुवां पवन कुमार, पूर्व प्रधान धलारा प्रकाश चन्द सहित सहायक अभियंता जल शक्ति विभाग पवन शर्मा, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग योगेश चन्द्र, उपमण्डलीय भू-संरक्षण अधिकारी सरकाघाट डॉ० धर्मपाल ठाकुर, बागवानी विकास अधिकारी डॉ० अजय रघुवंशी, डा० सुमित शर्मा, डॉ० सुशैंन शर्मा, पंचायती राज संस्थानों के पदाधिकारी, पार्टी कार्यकर्ता व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *