November 6, 2024

प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी,इन जिलों में अलर्ट

0

शिमला / 27 जून / न्यू सुपर भारत ///

हिमाचल प्रदेश में मानसून प्रवेश कर गया है.मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार गुरुवार को प्रदेश के कई हिस्सों में मानसून पहुंच गया है। प्रदेश के अन्य भागों में भी 2-3 दिनों के भीतर मानसून प्रवेश कर जाएगा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने इसकी पुष्टि की है। आज से लगातार पांच दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। राज्य में तीन जुलाई तक बारिश जारी रहने का अनुमान है. 28 जून से तेज़ बारिश का अनुमान है। ज्यादातर इलाकों में भारी बारिश संभव है. 2023 में मानसून 24 जून को हिमाचल प्रदेश पहुंचा था.

इस दौरान कुछ जगहों पर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. विभाग की ओर से जारी ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक भारी बारिश का येलो अलर्ट 27 जून और 1 जुलाई तक रहेगा. शिमला में भी आज मौसम खराब है. ऊपरी शिमला के कई हिस्सों में भी बारिश हुई। कांगड़ा और लाहौल-स्पीति जिलों में भी कई स्थानों पर बारिश हुई.

28 से 30 जून के दौरान बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, मंडी, ऊना, कुल्लू, शिमला, सोलन और सिरमौर में भारी बारिश की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *