ऊना / 28 अप्रैल / राजन चब्बा गुरुवार को दिल्ली से हिमाचल पहुँचने पर प्रदेश द्वार मेहतपुर में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के चुनाव प्रचार समिति अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू और प्रदेश सरकार में विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री का ज़ोरदार स्वागत किया।
इस मौक़े पर कांग्रेस के नेता कुलदीप कुमार ( उपाध्यक्ष अनुशासन समिति), सतपाल सिंह रायज़ादा (विधायक, ऊना सदर), राकेश कालिया (पूर्व विधायक, गगरेट) व निगम भंडारी (अध्यक्ष, युवा प्रदेश कांग्रेस) भी उपस्थित रहे।
कांग्रेस नेताओं के स्वागत में एकत्रित भीड़ में भारी उत्साह नजर आ रहा था ।कांग्रेस पार्टी द्वारा पार्टी को नई जान फूंकने हेतु दी गई नई जिम्मेवारियों से कार्यकर्ताओं में पैदा हुए जोश से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इसी साल के अंत मे होने वाले विधानसभा चुनावों का शंखनाद हो गया है । मैहतपुर गेट पर उमड़ी कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़ ने अपने नेताओं को फूल मालाओं से लाद दिया और जमकर नारेवाजी की ।