December 23, 2024

कांग्रेस व भाजपा में छिड़ी जुबानी जंग

0

शिलाई / 03 जुलाई / जगत सिंह तोमर

सिरमौर जिला नाहन के भाजपा विधायक डा. राजीव बिंदल द्वारा कांग्रेस पर पत्थरों की राजनीति करने के बयान पर कांग्रेस व भाजपा में जुबानी जंग छिड़ गई है। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कंवर अजय बहादुर सिंह द्वारा मीडिया में की गई बयानबाजी पर पलटवार करते हुए शनिवार को विधायक डा. राजीव बिंदल ने कांग्रेसी नेता को जवाब दिया है।


विधायक बिंदल ने कहा कि कंवर अजय बहादुर सिंह एक बहुत ही वरिष्ठ नेता है, जिनका वह सम्मान करते हैं। बिंदल ने कहा कि उन्हें अच्छा लगा कि कंवर अजय बहादुर सिंह ने माना कि आज नाहन विधानसभा क्षेत्र में सड़क व पुल बन रहे हैं, लेकिन वह कांग्रेसी नेता के कुछ तथ्यों को सही कर देना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि आज नाहन विधानसभा क्षेत्र में 11-12 पुलों पर नहीं बल्कि 28 से ज्यादा पुलों पर कार्य चल रहा है और अगले वर्ष तक उनमें से अधिकतर पूरे करके जनता को समर्पित कर दिए जाएगें। उन्होनें कहा कि सडकों पर सुधार हो रहा है, यह सुधार छोटा-छोटा नहीं है यह अभूतपूर्व है। नाहन-सुरला सडक पर 12 करोड़ रुपये का कार्य चला है, सैनवाला-बर्मापापडी रोड पर 6 करोड रुपये का काम चला है, लवासा-चौंकी-कौलावाला भूड़ रोड पर 8 करोड रुपये का काम चला है।


मातर-भेडों रोड पर 5 करोड रुपये का काम चला है, नलका सम्भालका रोड पर 5 करोड रुपये का काम चला है। माजरा रोड पर 4 करोड का, टोकियो रोड पर 6 करोड का, प्रदूणी रोड पर 3 करोड का, हम गिनते चले जाएगें जनता जानती है कि पिछली सरकारों में 1-1 लाख रुपये प्राप्त करने के लिए चप्पलें घिसवानी पडती थी। इन किये जाने वाले विकास कार्यों के बारे कंवर साहब जनता को गलत जानकारी देने का प्रयास कर रहे हैं। नाहन के विधायक अर्थात डॉ0 राजीव बिन्दल द्वारा दी गई विधायक प्राथमिकताओं के आधार पर कडे संघर्षों के परिणाम स्वरूप बनाई गई डी.पी.आर. तक स्वीकृत करवा कर धन का प्रावधान कर कार्य को पूर्ण करवाने तक का सारा कार्य हमने अपने हाथों से किया है। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री को श्रेय देना नाहन की जनता को गुमराह करने का असफल प्रयास है।
बिंदल ने कहा कि सडकों के निर्माण, पुलों के निर्माण, पेयजल योजनाओं के निर्माण, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्दों एवं स्कूल भवनों के निर्माण में जो करोडों रुपये का विकास कार्य हुआ है वह श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी, श्री जयराम ठाकुर जी की सरकार का योगदान है।

उन्होंने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र की जनता को बताना चाहूंगा, अभी तो केवल साढे तीन साल की भाजपा सरकार में यह कार्य हो रहे हैं अभी तो शुरूआत है हमें तो इस विकास की लौ को हर घर तक पहुंचाना है। क्यों कि पूर्व की सरकारों ने यह अति आवश्यक कार्य नहीं किए जो हमें करने पड रहे है। काश उन्होनें सडकें, पुल, पेयजल दिया होता तो हम और आगे बढते।
विधायक बिंदल ने कहा कि कंवर साहब ने पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र को भगवान कृष्ण की संज्ञा दे डाली, उनकी श्रद्धा है कि वह राम बनाएं कृष्ण या शिव और ब्रहमा बनाए परन्तु सवाल तो यह है कि 2012 से पहले भी वे 5 बार मुख्यमंत्री रहे तो न पुल बने न सडकें बनीं और लोग पीने के पानी के लिए त्राही-त्राही करते रहे।
जमटा नावनी सडक, जमटा कत्याड सडक और धारटी में बन रही अनेकों सडकों का निर्माण अगर पूर्व सरकार ने कर डाला था तो लोग आज तक पैदल क्यों चल रहे थे, आज भी वहॉ मशीने क्यों लगी हैं।
जनता ने देखा है कि धारटी के लोगों को पूर्व सरकारों ने सडकों से महरूम रखा पीने के पानी से महरूम रखा, विगत साढे तीन साल में सड़कों का जाल बिछा है गिरि का जल धारटी में पहुंचा है अब धारटी धीरे-धीरे आगे बढने लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *