Site icon NewSuperBharat

15 सितंबर को प्रातः 9 बजे से सांय 5 बजे तक शिमला में पदों को भरने के लिए होगा वाक इन इंटरव्यू

शिमला , 13 सितंबर (राजन चब्बा ) :

क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी अंकुष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय षिमला, हिमाचल प्रदेष द्वारा मैनेजर, लाइफ एडवाइजर, बिज़नस एसोसिएट्स के रिक्त पदों को भरने के लिए वाक इन इंटरव्यू का आयोजन वाईएमसी- शिमला नियर चर्च एंड रिट्ज, द रिज शिमला- 171001 में 15 सितंबर को प्रातः 9 बजे से सांय 5 बजे तक आयोजन किया जा रहा है।उन्होनें बताया कि उपरोक्त पदों के लिए ग्रेजुएट, एमबीए, एक्स-बैंकर्स, रिटायर्ड ऑफिसरस, एक्ससर्विसमेन, बिजनेस ओनर आदि भाग ले सकते हैं तथा अधिक जानकारी के लिए 94180-27207 पर संपर्क करें।

Exit mobile version