June 29, 2024

व्यवहार कुशलता के साथ निर्धारित समयावधि में सेवाएं प्रदान करना सुनिश्चित करें कर्मचारी : सीटीएम

0

सीटीएम ने किया लघु सचिवालय स्थित कार्यालयों का औचक निरीक्षण

झज्जर / 01 मार्च / न्यू सुपर भारत

    सीटीएम शिवजीत भारती ने सोमवार को आमजन की सुविधा से सीधे तौर पर जुड़े लघु सचिवालय परिसर स्थित विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने लघु सचिवालय परिसर में सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने बारे संबंधित कर्मचारियोंं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कर्मचारियों को व्यवहारकुशलता के साथ आमजन से बातचीत कर उनके कार्य करने के लिए प्रेरित किया। सीटीएम के साथ उपायुक्त कार्यालय अधीक्षक भूपेंद्र सिंह भी साथ रहे। उपायुक्त जितेंद्र कुमार के निर्देशानुसार सीटीएम ने लघु सचिवालय स्थित कार्यालयों में पहुंचकर प्रदत्त की जा रही सेवाओं व अन्य व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया।  सीटीएम शिवजीत भारती ने कहा कि संबंधित विभाग की कार्यशैली को लेकर कोई भी शिकायत उनके पास नहीं आनी चाहिए। लघु सचिवालय में सफाई व्यवस्था निरंतर होनी चाहिए तथा सुखद वातावरण आमजन मानस के साथ बनाया जाना सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने निरीक्षण के समय आमजन को मिल रही विभागीय सेवाओं को भी देखा और कहा कि कर्मचारी अपनी ड्यूटी का निर्वहन बेहतर तरीके से करना सुनिश्चित करें। निर्धारित समयावधि मेंं ही आमजन को सेवाओं का लाभ दिया जाए। उन्होंने संबंधित विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि विभागीय कार्यालय में किसी भी प्रकार का धूम्रपान न हो। अगर कोई कार्यालय में धूम्रपान करना पाया जाता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंनेे संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को कहा कि सुशासन व्यवस्था की दिशा में प्रशासनिक स्तर पर ठोस कदम उठाए जा रहे हैं जिसमें सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की अहम जिम्मेवारी है। उन्होंने कहा कि आमजन को कार्यालय समयावधि के दौरान अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित रहे इसके लिए निरंतर मोनिटरिंग भी प्रशासनिक स्तर पर की जा रही है। उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी व कर्मचारी जन सेवा को समर्पित होकर अपनी ड्यूटी निभाएं ताकि किसी भी व्यक्ति को सरकारी कार्य करवाने में कोई व्यावधान न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *