वीपीएस में बच्चों में करवाई विभिन्न प्रतियोगिताएं
ऊना, 31 अगस्त :
ऊना के वशिष्ट पब्लिक स्कूल में शनिवार को विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के सभी बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता में कक्षा नर्सरी, एलकेजी व यूकेजी के बच्चों ने फैंसी ड्रैस प्रतियोगिता, स्ट्राबेरी व एप्पल ग्रुप में कक्षा पहली से चौथी तक के बच्चों ने स्क्रेबल प्रतियोगिता करवाई गई। वहीं आॅरेंज, मैंगो और मैलन ग्रुप में कक्षा पांचवी से दसवीं तक के बच्चों ने स्पेल-बी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में चैरी ग्रुप से कक्षा नर्सरी से गोविंद वशिष्ठ तथा रेयांश मिन्हास प्रथम, त्रिजल द्वितीय तथा विराज सोनी तृतीय स्थान पर रहे। एलकेजी कक्षा से आयूष सिंह प्रथम, अकांक्षा द्वितीय तथा एलिशिया और राघव तृतीय स्थान पर रहे, जबकि कक्षा यूकेजी से रूद्राक्ष प्रथम, आरूष द्वितीय, नव्या तथा युद्घवीर तृतीय स्थान पर रहे। स्ट्राबेरी ग्रुप में टीम मून प्रथम स्थान पर रही। जिसमें आरव, रेयांश पुरी, हर्षप्रीत तथा पलक शामिल रहे। वहीं टीम स्टार में सुहाना, ईशिता, विराज और बरिका द्वितीय स्थान पर रहे। टीम सन में इशिका, सानवी, अनिका तथा रेयांश तृतीय स्थान पर रहे, जबकि एप्पल ग्रुप में टीम-ए में रिधम, तृषा, दिव्यम तथा प्रगुन प्रथम स्थान पर रहे। टीम-बी में सुहाना ठाकुर, रुद्र, अंजली तथा नयोनिका शर्मा द्वितीय स्थान पर रहे। टीम-सी में राघव, अंजली, रिधिमा, विश्व तथा सिमरन तृतीय स्थान पर रहे। आरेंज ग्रुप में टीम-ब्लू बेल्स में सिमरिता, हर्ष, रितिका तथा दिव्या प्रथम स्थान पर रहे। वहीं मैलन ग्रुप में टीम-एरिस्टोटल में श्रेया मित्तल, अंजली राणा, आन्या वशिष्ट तथा आयूष प्रथम स्थान पर रहे। टीम-ब्लैक में हरित्यांश, जशनप्रीत, वंशिका तथा याशिका द्वितीय स्थान पर रहे। टीम-शैली में हार्दिका, वृंदा, खुशी और अमिशा तृतीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता में विजेता रहे बच्चों पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। स्कूल प्रधानाचार्य दीपक कौशल ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं के आयोजन से बच्चों में आत्मविश्वास तथा प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ती है। स्कूल के निदेशक अनुज वशिष्ट ने विजेता रहे बच्चों को बधाई दी।