वशिष्ट पब्लिक स्कूल ऊन्ना में बड़ी धूमधाम से मनाया गया जन्माष्टमी का त्यौहार
ऊना / 18 अगस्त / राजन चब्बा
वशिष्ट पब्लिक स्कूल ऊन्ना में जन्माष्टमी का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। स्कूल में एक भव्य मंदिर बनाकर स्कूल को कृष्ण की नगरी के रूप में सजाया गया। इस शुभ अवसर पर कृष्ण कन्हैया ने मटकी फोड़ी और इसके उपरांत सभी बच्चों को प्रसाद दिया गया।
जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता और एकल गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चों ने राधा कृष्ण के विभिन्न रूपों का प्रदर्शन किया।कक्षा नर्सरी से चौथी तक फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता तथा कक्षा पांचवी से दसवीं तक एकल गायन प्रतियोगिता करवाई गई। कक्षा नर्सरी में से नर्सरी लोटस में गोविंद ए वशिष्ठ ,इवा ,रेवांश ठाकुर प्रथम, अहाना सैनी द्वितीय, अयान सैनी ,मान्या चौधरी तृतीय स्थान पर रहे । नर्सरी रोज़ में से धन्य ,शिवांश ठाकुर प्रथम अयांश ठाकुर द्वितीय, भाविनी, मोक्षित तृतीय स्थान पर रहे। नर्सरी लिली में से वान्या प्रथम, लिवजोत द्वितीय,अंशदीप,आद्विक तृतीय स्थान पर रहे ।नर्सरी मेरीगोल्ड में से हरलीन नायरा प्रथम, निहारिका ,जसकीरत द्वितीय अनव धीमान, जसलीन कौर तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा एलकेजी में से एलकेजी लोटस में आद्विक प्रथम, सुधान, दन्य द्वितीय ,वीर ,शिवाय तृतीय स्थान पर रहे। एल के जी रोज़ में से वृंदा प्रथम, रियांश, चंदेल तनिप, मनकीरत द्वितीय, रुद्रा ,मनकीरत, रियांश, सहजपाल तृतीय स्थान पर रहे। एल के जी लिली में से जयांशु प्रथम, शिरान द्वितीय ,अरनव सैनी तृतीय स्थान पर रहे। एल के जी मेरीगोल्ड में से आराध्या ,निथ्या प्रथम, तनवी द्वितीय ,लक्षिता भाव्या तृतीय स्थान पर रहे। यू के जी लोटस में से आयुष प्रथम ,आकर्षिका, अमायरा द्वितीय, दिवांश, वीरेन ,युवान तृतीय स्थान पर रहे ।यू के जी रोज में से रूही प्रथम ,देवांश ,दिवांशी द्वितीय, सात्विक तृतीय स्थान पर रहे। यू के जी लिली में से अक्षिता, कनिष्क प्रथम ,सनाया ,करणवीर द्वितीय ,अव्यान ,बवनीत तृतीय स्थान पर रहे ।कक्षा पहली में से प्रियांशी प्रथम, प्रियल ,तृजल, गौरांग द्वितीय स्वरा, अयान ,काशवी तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा दूसरी में से कनवी प्रथम, परिधि द्वितीय, कनिष्का और कनिका तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा तीसरी में से आशना प्रथम, अनुसूया, आकांक्षा द्वितीय, नव्या जैन रिशिका तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा चौथी में से इरा प्रथम ,जय अभिनंदन द्वितीय, प्रवर, समृद्धि तृतीय स्थान पर रहे।
कक्षा पांचवी में से नामिष श्रेया प्रथम, आर्यवीर द्वितीय, प्रत्यक्ष ठाकुर और दिव्यांशी तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा छठी में से धृति प्रथम ,इनायत, अंशिका द्वितीय ,सुमित डडवाल, यशवी शर्मा तृतीय स्थान पर रहे ।कक्षा सातवीं में से शगुन, जैसलिन प्रथम, विहान, आदित्य चौहान द्वितीय ,राजवंश राणा, आकांक्षा और शिफाली तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा आठवीं में से मंथन, आर्यन प्रथम, कनिका, तृषा द्वितीय ,गुंजन शर्मा तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा नौवीं और दसवीं में से अक्षिता, निहारिका प्रथम, आयुष ,रितिका द्वितीय ,किरण बाला,अंश और जिया तृतीय स्थान पर रहे। स्कूल के प्रधानाचार्य दीपक कौशल जी ने कहा कि ऐसे त्योहार मना कर बच्चों को अपने धार्मिक संस्कृति के बारे में पता चलता है। स्कूल के निदेशक अनुज वशिष्ट जी ने विजेता रहे छात्रों को बधाई दी।