वशिष्ट पब्लिक स्कूल ऊना के छात्रों ने जोनल लेवल अंडर-14 खेलकूद प्रतियोगिता मे किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
ऊना / 16 अगस्त / राजन चब्बा
वशिष्ट पब्लिक स्कूल ऊना के छात्रों ने जोनल लेवल अंडर-14 खेलकूद प्रतियोगिता मे उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। यह प्रतियोगिता 12 अगस्त से 14 अगस्त तक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नंगड़ा में संपन्न हुई। बैडमिंटन प्रतियोगिता में अंडर -14 लड़कियों में अनामिका, भूमि, ज्योति ने गोल्ड मेडल जीता । चेस प्रतियोगिता में अंडर- 14 लड़कों में आयुष, विवेक, पीयूष, प्रणव और कृष्णव ने गोल्ड मेडल जीता। बैडमिंटन प्रतियोगिता में अंडर-14 लड़कों में रुद्र सहोड़ ,हर्षदीप,स्वास्तिक ,पीयूष ने सिल्वर मेडल जीता। रेसलिंग प्रतियोगिता में अंडर- 14 लड़कों में 55 किलोग्राम भार में अर्चित ने सिल्वर मेडल जीता।
स्कूल के प्रधानाचार्य श्री दीपक कौशल जी ने इस उपलब्धि के लिए स्कूल के शारीरिक शिक्षकों को धन्यवाद किया। इसके उपरांत स्कूल के निदेशक अनुज वशिष्ठ जी ने अपने संबोधन में कहा कि विजेता खिलाड़ियों ने स्कूल के मान-सम्मान में बढ़ोतरी की है। उन्होंने विजेता रहे छात्रों और उनके अभिभावकों को बधाई दी।