सोलन / 2 नवंबर / न्यू सुपर भारत
अर्की विधानसभा क्षेत्र के स्वीप नोडल अधिकारी डॉ. हेमराज सूर्या ने बताया कि आज स्वीप टीम द्वारा उपमण्डलाधिकारी कार्यालय से डेमोक्रेसी वैन लेकर बातल घाटी, डुमेहर, पपलोटा, भूमती, डाडल, ठांगर, क्यालखेच, सूरजपूर, पिपलुघाट, डमलाना, हनुमान बड़ोग आदि क्षेत्रों का दौरा किया।
स्वीप टीम ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डुमेहर के प्रधानाचार्य, पाठशाला के स्टॉफ व छात्रों के साथ मतदान करने के लिए वार्तालाप की।स्वीप टीम के नोडल अधिकारी ने बच्चों से आग्रह किया कि वे अपने माता-पिता एवं सभी अपने रिश्तेदारों जिनकी उम्र 18 वर्ष से ऊपर है उन्हें मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करें।
इस अवसर पर नोडल अधिकारी डॉ. हेमराज व सह नोडल अधिकारी प्रोफेसर पुनीत ठाकुर ने स्कूली छात्रों व आम जनता को मतदान के महत्व को समझाते हुए मतदान केंद्र में बुजुर्गों व दिव्यांगों को दी जाने वाली सुविधाओं की भी विस्तृत जानकारी दी।उन्होंने सभी को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया। डेमोक्रेसी वैन द्वारा मतदान को प्रोत्साहित करने वाले गाने तथा नारों के माध्यम से लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जागरूक किया गया।