स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक- जिला निर्वाचन अधिकारी
चंबा / 15 सितंबर / न्यू सुपर भारत
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त चंबा डीसी राणा ने आज यहां बताया कि जिला प्रशासन चंबा द्वारा मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा निर्वाचक भागीदारी जागरूकता कार्यक्रम” स्वीप”आरंभ किया गया है। इस कार्यक्रम के तहत विभिन्न पोलिंग व शैक्षणिक संस्थानों में ईवीएम एवं मतदान जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।
उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र चंबा के तहत आज डाइट सरू और मिलेनियम आईटीआई चनेड में स्वीप कार्यक्रम के तहत छात्रों को मतदान के महत्व और ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन के माध्यम से मतदान प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई।
स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने छात्रों को मतदान के महत्व के बारे में जागरूक किया। ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन के प्रशिक्षकों द्वारा ईवीएम से मतदान करने की प्रक्रिया की जानकारी दी और उसके साथ ही वीवीपैट के माध्यम से मतदान सत्यापन की प्रक्रिया से भी अवगत करवाया।इसके अतिरिक्त छात्रों को पोस्टर और भाषण के माध्यम से भी मतदान जागरूकता के प्रति जानकारी दी गई।इस दौरान प्रधानाचार्य डाइट सरू राजेश शर्मा भी मौजूद रहे।