धर्मशाला / 6 फरवरी / एन एस बी न्यूज़
अतिरिक्त उपायुक्त राघव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ज़िले के सभी 15 विधानसभा क्षेत्रों में फोटोयुक्त मतदाता सूचियां प्रथम जनवरी, 2020 की अहर्ता तिथि के आधार पर 7 फरवरी, 2020 को अंतिम रूप से प्रकाशित की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूची एक सप्ताह तक सभी मतदान केंद्रों, संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एस.डी.एम.)/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालयों में निःशुल्क निरीक्षण के लिए उपलब्ध रहेंगी।
अतिरिक्त उपायुक्त ने समस्त नागरिकों, स्थानीय राजनैतिक दलों, गैर सरकारी स्वयंसेवी संगठनों, महिला मण्डलों एवं युवा मण्डलों से आह्वान किया है कि वे अंतिम रूप से प्रकाशित फोटोयुक्त मतदाता सूची का उपरोक्त अवधि में निरीक्षण कर लें और यदि मतदाता सूची में किसी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है तो दावे एवं आक्षेप संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के पास प्रस्तुत कर सकते हैं।