धर्मशाला / 26 अगस्त / न्यू सुपर भारत
उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि कांगड़ा जिला में 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सभी पात्र युवाओं का वोटर आईडी कार्ड बनाना सुनिश्चित किया जा रहा है इस के लिए बूथ लेवल पर 11 सितंबर तक वोटर आईडी कार्ड बनाने का कार्य आरंभ किया है इसके साथ ही सभी महाविद्यालयों, आईटीआई, बहुतकनीकी संस्थानों तथा दस जमा दो स्कूलों में भी बच्चों को वोटर पहचान पत्र बनाने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
शुक्रवार को जयसिंहपुर के कोसरी तथा जालग विद्यालयों में स्वीप अभियान के तहत आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि कांगड़ा जिला में 27 तथा 28 अगस्त, 3 तथा चार सितंबर को विशेष अभियान दिवस के रूप में आयोजित किए जाएंगे इसमें बूथ लेवल पर भी वोटर आईडी कार्ड बनाए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि विधानसभा निर्वाचन-2022 लोकतंत्र का एक महात्यौहार है तथा इसमें सभी पात्र मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी ताकि शतप्रतिशत मतदान हो सके।
उन्होंने कहा कि स्वीप के माध्यम से युवा मतदाताओं को भी मतदान के लिए जागरूक किया जाएगा इसके अलावा मतदाता जागरूकता के लिए मैराथन, खेलकूद प्रतियोगिताएं इत्यादि भी आयोजित की जाएंगी।
उन्होंने कहा कि पंचायती राज विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, शिक्षा विभाग, युवा खेल सेवाएं विभाग तथा महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों को वोटर जागरूकता के लिए अपने अपने विभागों से संबंधित प्लान भी तैयार करने के लिए कहा गया है ताकि मिशन मोड में कार्य किया जा सके।इससे पहले एसडीएम जयसिंहपुर अपराजिता ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए जयसिंहपुर निर्वाचन क्षेत्र में स्वीप के तहत चल रही गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।