स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
सोलन / 10 नवम्बर / न्यू सुपर भारत
स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सोलन कन्या में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में संयुक्त आयुक्त एवं ज़िला नोडल अधिकारी स्वीप डॉ. प्रियंका चंद्रा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का आरंभ रंगोली प्रतियोगिता से हुआ। इस कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं द्वारा क्विज़, भाषण प्रतियोगिता व लघु नाटिका द्वारा लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया गया।
संयुक्त आयुक्त एवं ज़िला नोडल अधिकारी स्वीप डॉ. प्रियंका चंद्रा द्वारा सभी छात्राओं व विद्यालय के स्टॉफ को मतदान करने हेतु जागरूक किया गया।इस कार्यक्रम में नोडल अधिकारी स्वीप हेमेंद्र दत्त शर्मा, बीएलओ सुपरवाइजर यादवेंद्र सिंह, विद्यालय के कर्मचारियों एवं अध्यापकों तथा लगभग 200 विद्यार्थियों ने भाग लिया।