January 9, 2025

भटियात के मतदान केंद्र कियोड में आयोजित हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

0

चंबा / 5 नवंबर / न्यू सुपर भारत

विधानसभा निर्वाचन 2022 के  तहत मतदाता जागरूकता अभियान के  अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र भटियात के   मतदान केंद्र कियोड-95 में आज  जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया गया । ज़िला स्वीप नोडल अधिकारी  एवं ज़िला रोजगार अधिकारी  अरविंद सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि  लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदान के लिए  जनसाधारण में जागरूकता लाने के लिए  मतदान केंद्र स्तर पर बृहद कार्य योजना के तहत  जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है । 

स्वीप गतिविधियों (सुव्‍यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता) को ज़िला में और  अधिक प्रभावी बनाने के लिए  मिशन 277 के तहत गत चुनावों के दौरान 60 प्रतिशत  कम मतदान  केंद्रों में व्यापक रणनीति के आधार पर बहुआयामी मतदाता जागरूकता  गतिविधियों    का आयोजन किया जा रहा है ।

 उन्होंने बताया कि इसी कड़ी के तहत आज भटियात विधानसभा क्षेत्र के कियोड-95 मतदान केंद्र में  लोगों को मतदान शपथ दिलाने के साथ विभिन्न जागरूकता गतिविधियां आयोजित की गई । इस दौरान लोगों से  मतदान करने की अपील के साथ  लोकतांत्रिक प्रणाली में  मतदान  करने के महत्व  पर भी विस्तृत जानकारी प्रदान की गई । इस दौरान  उपमंडल नोडल अधिकारी स्वीप भट्टियत रूपलाल ठाकुर और बूथ लेवेल अधिकारी भूषण  भी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *