Site icon NewSuperBharat

राजकीय राजीव गांधी महाविद्यालय कोटशेरा में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान

शिमला / 02 नवंबर / न्यू सुपर भारत

विधानसभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत मतदान में सभी लोगो को सहभागिता बढ़ाने के उद्देश्य से  आज राजकीय महाविद्यालय कोटशेरा में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।
महाविद्यालय में एनसीसी और एनएसएस के विद्यार्थियों ने चुनाव आयोग के साथ कार्य करने का प्रण लिया।

विद्यालय में स्वीप टीम “63- शिमला शहरी” के नोडल ऑफिसर परम देव शर्मा व डॉ सुरेश कुमार ने कॉलेज के युवा विद्यार्थियों को मतदान की अनिवार्यता और मताधिकार के प्रयोग के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।

चुनाव प्रक्रिया में हर व्यक्ति की हिस्सेदारी और चुनाव में अधिकाधिक लोगों का वोट कास्ट किस प्रकार सुनिश्चित हो इस विषय पर विद्यालय के राजनीतिक शास्त्र के प्रवक्ता डॉ जेपी शर्मा ने  विशेष बिंदुओं पर चर्चा की।

चुनाव आयोग द्वारा इस वर्ष किए गए विशेष प्रबंधों के बारे में नोडल ऑफिसर परम देव शर्मा ने महाविद्यालय के छात्रों को प्रेरित करते हुए लोकतंत्र के इस महान पर्व में अपना, अपने परिवार व अपने आसपास के लोगों का मतदान सुनिश्चित करने हेतु शपथ दिलवाई।कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण एवं सैकड़ों छात्रों ने भाग लिया।

Exit mobile version