चंबा / 28 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत
जिला के विधानसभा क्षेत्र चुराह में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा निर्वाचक भागीदारी जागरूकता कार्यक्रम “स्वीप” के तहत आज मतदान जागरूकता कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय तीसा मैं नए मतदाताओं के लिए जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।जिला स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त कार्यक्रम के तहत कॉलेज छात्रों ने मतदान की शपथ ली और उनके द्वारा बनाए गए पोस्टरों को प्रदर्शित किया। साथ ही डॉ. भूपेश द्वारा लिखित और डॉ विद्या सागर द्वारा रचित “वोट पाना जरूर” नामक स्थानीय भाषा में एक मतदाता जागरूकता गीत भी प्रस्तुत किया गया।