November 16, 2024

दिलवां में वॉल्वो बस और ट्रक में जोरदार टक्कर, 8 घायल

0


बडूही /31 अक्तूबर / एनएसबी न्यूज़


ऊना अम्ब हाईवे के अंतर्गत पड़ते गांव दिलवां में गुरूवार की सुबह वॉल्वो बस और ट्रक की आपस में जोरदार भिडंÞत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। स्थानीय लोगों ने बस में फंसे लोगों को कड़ी मशक्त कर बाहर निकाला और क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भर्ती करवाया। इस हादसे में तीन महिलाओं सहित 8 लोग घायल हुए है।

जानकारी अनुसार ऊना अम्ब हाईवे पर गुरूवार सुबह 4 बजे के आसपास गांव दिलवा में वॉल्वो बस और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई। हरियाणा नम्बर की बस सवारियों को लेकर दिल्ली से धर्मशाला जा रही थी। वहीं दूसरी ओर कबाड़ से भरा ट्रक काँगड़ा से हरियाणा जा रहा था। अचानक गांव दिलवा के पास इन दोनों वाहनों की आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। वहीं स्थानीय लोगों ने तेज आवाज सुनकर भयवीत हो गए और घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े।

लोगों ने देखा कि दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके है। लोगों ने आनन-फानन में बस के अंदर फंसे लोगों को शीशे तोड़कर बाहर निकाला और 108 की मदद से क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती करवाया। इस हादसे में 8 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। जिनका ईलाज चल रहा है और वह खतरे से बाहर है। यात्रियों व गांव वासियों से बात करने पर पता चला कि वॉल्वो बस आॅटो लोक सिस्टम से तैयार करवाई गई थी। हादसा होने के तुरंत बाद गाड़ी आॅटो लोक हो गई और स्थानीय लोगों ने शीशे तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला। वहीं बस में लगा हुआ इमरजेंसी दरवाजे भी खुल नही पाया। वहीं हादसे में ट्रक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है। गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। टक्कर के बाद ट्रक सड़क के बीच में ही पलट गया था। जिसमें ट्रक में ले जाया गया सामान भी सड़क पर बिखर गया। इस संदर्भ में अम्ब डीएसपी मनोज जम्बाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि अम्ब पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।


फोटो–दिलवां में दुर्घटना के बाद क्षतिग्रस्त बस और ट्रक का दृश्य।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *