Site icon NewSuperBharat

राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय संजौली के स्वयंसेवियों ने इको क्लब के साथ मिलकर किया पौधारोपण

शिमला / 14 जुलाई / न्यू सुपर भारत

 उत्कृष्ट शिक्षा केंद्र राजकीय महाविद्यालय सजौली की NSS इकाई ने आज इको क्लब के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया इस दौरान महाविद्यालय के 60 छात्र छात्राओं ने 200 से 250  पौधारोपण किया इस दौरान संजौली महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर कामयानी बिष्ट व विकास नाथन व डॉक्टर कामयानी बिष्ट ने वृक्षारोपण के साथ सभी जनमानस को यह संदेश दिया की वृक्षारोपण से हरियाली भी बनी रहेगी और भूमि अपरदन जैसी गंभीर समस्याओं का भी समाधान होगा साथ ही साथ  विकास योजनाओं को मूर्त रूप भी दिया जा सकेगा।

इन सब बातों को मद्देनजर रखते हुए लगाए गए पेड़ों के रखरखाव को लेकर भी योजनाएं सुनिश्चित की जाए इसको लेकर महाविद्यालय के सभी एनएसएस स्वयंसेवकों ने पेड़ों के रख रखाव के लिए अपनी भागीदारी सुनिश्चित की ।


प्रधानाचार्य  डॉ चंद्रभान मेहता  ने भी सभी NSS स्वयंसेवीयो की सराहना करते हुए वृक्षारोपण के महत्व को सभी के बीच सांझा किया ।पौधा रोपण करते हुए मुख्य रूप से इको कल्ब से नीधि धत्वाल्या दीप्ति गुप्ता शिवानी कपरेट उपस्थित रहे तथा सभी स्वयंसेवकों की सराहना करते हुए पौधो का रोपण किया ।

Exit mobile version