Site icon NewSuperBharat

पंजाब नेशनल बैंक द्वारा वित्तीय साक्षरता सप्ताह 2021 के अन्तर्गत भारतीय रिजर्व बैंक के सहयोग से किया गया वित्तीय साक्षरता कैंप का आयोजन

अम्बाला / 10 फरवरी / न्यू सुपर भारत


वित्तीय साक्षरता सप्ताह 2021 के अन्तर्गत पंजाब नेशनल बैंक द्वारा भारतीय रिजर्व बैंक के सहयोग से आज गांव घेल कलां में वित्तीय साक्षरता कैंप का आयोजन किया गया। इस मौके पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से सहायक महापं्रबन्धक शालिनी जैन, पंजाब नेशनल बैंक से उपमण्डल प्रमुख पूनम सचदेवा, भारतीय रिजर्व बैंक से शाश्वती रॉय, सहायक प्रबन्धक, जिला अग्रणी बैंक अधिकारी डीके गुप्ता, निदेशक आरसेट्टी, अमृतपाल गुप्ता व गांव के ग्राहकों तथा स्वयं सहायता समूहों ने भाग लिया।


भारतीय रिजर्व बैंक की सहायक महाप्रबंधक शालिनी जैन ने बताया कि वित्तीय साक्षरता सप्ताह इस वर्ष क्रेडिट अनुशासन और औपचारिक संस्थानों से क्रेडिट की थींम पर 8 फरवरी से 12 फरवरी 2021 के दौरान मनाया जा रहा हैं। कैंप का मुख्य उद्ेश्य बैंक ग्राहकों को लिए गए अधिकृत संस्थाओं से ही ऋण लेने, ऋण का उचित इस्तेमाल करने, अपनी देय राशि को लेकर सचेत रहने, अपनी ईएमआई और देय राशि का समय पर भुगतान करने बारे, के्रडिट इतिहास बनाने, अपनी प्रतिबद्धता निभाने व ऋण देने वाली संस्था के विश्वास पात्र बन जाने सम्बन्धी था। उन्होंने यह भी बताया कि आम जनता में जागरूकता फैलाने के लिए उक्त विषयों पर बैंकों को अपनी वैबसाइट, एटीएम और शाखाओं में आरबीआई द्वारा तैयार किए गए पोस्टरों को प्रदर्शित करने हेतू सूचित किया गया हैं।


इसके अतिरिक्त ग्राहकों को सरकार द्वारा चलाई गई सामाजिक सुरक्षा योजनाओं जैसे कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधान मंत्री जीवन ज्योति योजना व अटल पेंशन योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई व इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए कहा गया। कैंप में दी गई जानकारी को लेकर ग्राहकों में काफी उत्साह रहा। 

Exit mobile version