Site icon NewSuperBharat

विश्व जनसंख्या दिवस पर गलुआ में कार्यक्रम का आयोजन

ऊना / 13 जुलाई / न्यू सुपर भारत

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जिला ऊना द्वारा आज आंगनबाड़ी केंद्र गलुआ के वार्ड नंबर- 3 ऊना में जिला स्तरीय विश्व जनसंख्या दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस बारे जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमण कुमार शर्मा ने बताया कि 11 से 24 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा मनाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम को मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को बढ़ती हुई जनसंख्या से होने वाली समस्याओं के प्रति जागरूक करना है। रमण शर्मा ने बताया कि इस वर्ष की थीम “आपदा में भी परिवार नियोजन की तैयारी, सक्षम राष्ट्र और परिवार की पूरी जिम्मेदारी” है। उन्होंने बताया कि पूरे विश्व में जनसंख्या मामले में चीन पहले नंबर पर है जबकि भारत दूसरे स्थान पर है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार अगर समय पर सही कदम न उठाए गए तो शीघ्र ही भारत चीन को पीछे छोड़ देगा।

कार्यक्रम में परिवार नियोजन के तरीकों की भी जानकारी दी और परिवार नियोजन के साधनों की प्रदर्शनी भी लगाई गई।उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में लगभग 70 से अधिक महिलाओं सहित स्वास्थ्य प्रयवेक्षिका दर्शन कौर व महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता पूनम ने भी भाग लिया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उर्मिला द्वारा भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया गया।इस अवसर पर जन शिक्षा एवं सूचना अधिकारी शारदा सारस्वत, जिला स्वास्थ्य शिक्षक गोपाल कृष्ण, आशा वर्कर खुशबू, मीना, रीना, दर्शना, उर्मिला सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Exit mobile version