January 22, 2025

गांव स्तर पर मोदी का जलबा : नेहरिया

0

चलो गांव की ओर कार्यक्रम को लेकर खासा उत्साह

पूर्व विधायक ने धर्मशाला के बूथ नंबर-01 का किया दौरा

धर्मशाला!

श्री नरेंदर मोदी जी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए गांव की जनता में खासा उत्साह है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विकासत्मक कार्यक्रमों और नीतियों के चलते गाँव स्तर पर मोदी जी का जलबा है। भाजपा के चलो गांव की ओर कार्यक्रम के चलते पूर्व विधायक श्री विशाल नेहरिया ने विधान सभा क्षेत्र धर्मशाला के बूथ नंबर-01 धर्मकोट का दौरा किया। कार्यक्रम के प्रवासी प्रभारी के तौर पर पूर्व विधायक ने बूथ स्तर पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की योजनाओं की जानकारी प्रदान की। साथ ही माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंदर मोदी जी के कार्यकाल के दौरान सरकार की योजनाओं एंव कार्यक्रमों से आम लोगों को मिले लाभ की जानकारी प्रदान की।

पूर्व विधायक ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार की योजनाओं एंव कार्यक्रमों से गांव की जनता खासी प्रभावित है। ऐसे में मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए लोगों में खासा उत्साह है। चलो गांव की ओर कार्यक्रम के चलते उन्होंने धर्मशाला विधान सभा के बूथ नंबर-01 का दौरा किया है। इस दौरान महिलाओं, युवाओं सहित अन्य वर्गो में खासा उत्साह देखा गया है। जनता स्वयं मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने को लेकर उत्साहित है। केंद्र में मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए हिमाचल प्रदेश की जनता फिर से चारों सीटों पर भाजपा को जीत दर्ज दिलवायेगी। इस दौरान वार्ड नंबर-02 की पार्षद श्रीमती मोनिका पठानिया, भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री नरेंद्र पठानिया, भाजपा कार्यकर्ता श्री त्रिलोक पठानिया, श्री मलकित पठानिया, श्री जीत पठानिया सहित अन्य कार्यकर्त्ता शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *