December 27, 2024

विस अध्यक्ष ने तपोवन विधानसभा परिसर में सुरक्षा प्रबंधों का लिया जायजा

0

धर्मशाला / 09 मई / न्यू सुपर भारत

विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने सोमवार को तपोवन विधानसभा परिसर का दौरा किया तथा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश भी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने पुलिस अधीक्षक तथा उपायुक्त कांगड़ा डा निपुण जिंदल के साथ विधानसभा में पिछले दिन की घटना को लेकर विस्तार से चर्चा की गई तथा इस घटना में संलिप्त लोगों को पहचान कर आवश्यक कार्रवाई अमल में लाने के निर्देश भी दिए गए।

विधानसभा अध्यक्ष विपन परमार ने कहा कि हिमाचल को देवभूमि तथा शांतिप्रिय राज्य के रूप में पूरे देशभर में जाना जाता है, राज्य में जनता के बीच आपसी सौहार्द तथा भाईचारा कायम है और अगर इस भाईचारे और शांति को नुक्सान पहुंचाने की कोशिशें कभी भी कामयाब नहीं हो सकती हैं।

विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने विधानसभा परिसर में सुरक्षा के इंतजामों का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर उपायुक्त डा निपुण जिंदल तथा पुलिस अधीक्षक खुशाल शर्मा ने विधानसभा अध्यक्ष को घटना की जांच को लेकर अब तक की अपडेट जानकारी दी तथा विधानसभा परिसर के सुरक्षा प्लान के बारे में भी विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *