वायरस नहीं, वैक्सीन चुनें: एफओबी शिमला
शिमला / 19 फरवरी / न्यू सुपर भारत
भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो चंडीगढ़ और क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो, (एफओबी) शिमला द्वारा आयोजित कोविड टीकाकरण जागरूकता अभियान का आज शिमला के ढली में समापन हो गया। ये अभियान बीते 15 फरवरी से 19 फरवरी तक शिमला और उसके आसपास के क्षेत्रों में चलाया गया, जिसके अंतर्गत नुक्कड़ नाटकों और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को कोविड टीकाकरण के बारे में जागरूक किया गया।
एफओबी शिमला के क्षेत्रीय प्रदर्शनी अधिकारी श्री अनिल दत्त शर्मा ने बताया कि ये जगरूकता अभियान मुख्य चिकित्सा कार्यालय, शिमला के सहयोग से आयोजित किया गया था, जिसके अंतर्गत क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो, शिमला, के कलाकारों ने शिमला व आसपास के क्षेत्रों जैसे सीटीओ, रझाणा, घनाटी, शेघी और ढली में नुक्कड़ नाटक व अन्य सांस्कृृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को कोरोना टीकाकरण व उससे जुड़ी भ्रांतियों के बारे में जागरूक किया।
इस अभियान के अंतर्गत आज शिमला के ढली में एफओबी शिमला के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए लोगों को जागरूक किया। कलाकारों ने नाटक के माध्यम से लोगों को कोरोना वैक्सीन के बारे में फैली भ्रांतियों के बारे में भी जागरूक किया व ये संदेश दिया कि कोरोना की मौजूदा वैक्सीन एक दम सुरक्षित है। कलाकारों ने इस दौरान संदेश दिया कि लोगों को वायरस नहीं, वैक्सीन चुननी चाहिए।
इस अभियान के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय, शिमला के आईईसी प्रभाग के श्री केसी जिस्टू, श्री प्रेम आजाद व श्रीमती संजना ने भी लोगों को संबोधित किया व उन्हें कोविड टीकाकरण के बारे में जागरूक किया।
एफओबी शिमला के क्षेत्रीय प्रदर्शनी अधिकारी अनिल दत्त शर्मा ने बताया कि प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो चंडीगढ़ और क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो, (एफओबी) शिमला द्वारा इस तरह के जागरूकता अभियान भविष्य में भी चलाए जाते रहेंगे, ताकि लोग जागरूक रहें और भ्रामक खबरों से भी दूर रहें।