क्लीन इंडिया कार्यक्रम के तहत वर्चुअल समीक्षा बैठक आयोजित
ऊना / 23 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत
क्लीन इंडिया कार्यक्रम के तहत 15 राज्यों के जिलाधीशों तथा नेहरू युवा केंद्र संगठन व राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारियों के साथ वर्चुअल समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में युवा कार्यक्रम विभाग सचिव उषा शर्मा ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सिंगल यूज प्लास्टिक कूड़ा इकठा करने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जिलाधिकारियों द्वारा किये जा रहे प्रयासों के लिए सभी उपायुक्तों तथा संबंधित सहभागी विभागों एवं हितधारकों का धन्यवाद किया।
उन्होंने कहा की शुरू में 75 लाख किलोग्राम सिंगल यूज प्लास्टिक इकठा करने का लक्ष्य एक चुनौती थी। लेकिन सभी के सकारात्मक सहयोग से यह लक्ष्य 22 दिनों में पूरा हो गया है तथा 3 तारीख तक निर्धारित लक्ष्य से कई गुना अधिक सिंगल यूज प्लास्टिक कूडा एकत्रित कर लिया जाएगा।
वर्चुअल बैठक के दौरान उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने कहा कि जिला में सभी विभागो, धार्मिक व् वाणिज्यिक संस्थाओं, पंचायती राज संस्थाआ,ें महिला मंडलों, युवक मंडलो, राष्ट्रीय योजना भारत स्काउट – गाइड्स, एनवाईके के स्वंयसेवियों, गैर सरकारी संस्थाओं, शहरी निकायों व् आम जन मानस के सहयोग से ऊना जिला में 8100 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक इकठा किया जा चूका है।
जिला में 11000 किलो तक का लक्ष्य रखा गया है जिसे 31 अक्टूबर तक प्राप्त कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्रीय पर्यवेक्षक शतरुद्र प्रताप सिंह प्रसाशनिक सदस्य वॉर्ड ऑफ गवर्नर्स नेहरू युवा केंद्र संगठन तथा युवा कार्यक्रम, खेल व सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने भी ऊना जिला के अंदरौली में स्वच्छ भारत कार्यक्रम में भाग लेकर युवाओं व जन-जन की स्वछता के प्रति संवेदना को जागृत किया।
उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत कार्यक्रम जिला में अब एक आंदोलन का रूप ले रहा है। क्योंकि दिन प्रतिदिन स्वच्छ भारत कार्यक्रम में अनेकों संस्थाए व् आम जान मानस अपनी सहभागित दर्ज करवा रहा है। इसी के तहत आज आज ग्राम पंचायत डूहल भंगवाल, छपरोह, पिपलू, नारी, थाहड़, शहरी निकाय ऊना, मैहतपुर, गगरेट, टाहलीवाल, दौलतपुर सहित पंचायतों , आंगनवाड़ी केंद्रों, स्कूलों, नेहरू युवा केंद्र राष्ट्रीय कैडेट्स कोर के वालंटियर्स, युवा मंडलों व महिला मंडलों ने सिंगल यूज प्लास्टिक इकठा किया।
इसके अतिरिक्त महिला मंडल ज्वालपुर, बालीवाल, हरोली गूगलैहड़ में प्राकृतिक जल स्रोतों की सफाई भी की। राजकीय महाविद्यालय हरोली द्वारा अपने कैंपस का सौंदृयकरण किया गया तथा रायपुर मैदान में एक 80 बर्षीय बुजुर्ग दवारा भी परिसर की सफाई कर युवा पीढ़ी को स्वच्छता का सन्देश दिया।उप निदेशक नेहरू युवा केंद्र ऊना डॉ लाल सिंह ने भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।