Site icon NewSuperBharat

Virender Kanwar करेंगे राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता

ऊना / 22 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर 23 अप्रैल को प्रातः 9.30 बजे बंगाणा अस्पताल में खंड स्तरीय स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ करेंगे। यह जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि इस कार्यक्रम के उपरांत ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री प्रातः 10.30 बजे ग्राम पंचायत लमलैहड़ी तथा सांय तीन बजे मदनपुर में विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे। 

प्रवक्ता ने कहा कि 24 अप्रैल को वीरेंद्र कंवर प्रातः 10 बजे ग्राम पंचायत डंगोली में विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण करने के उपरांत 12.30 बजे जिला परिषद हॉल ऊना में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्यतिथि शामिल होंगे। जबकि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर सांय तीन बजे ग्राम पंचायत अजनोली में विकास कार्यों का जायजा लेंगे। 

Exit mobile version