वीरेंद्र कंवर करेंगे कला एवं शिल्प मेले का शुभारंभ
ऊना / 10 अक्तूबर / एनएसबी न्यूज़
ग्रामीण विकास, पंचायती राज, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर नगर परिषद पार्किंग ऊना में 20 अक्तूबर को कला एवं शिल्प मेले का शुभारंभ करेंगे। भाषा एवं संस्कृति विभाग तथा राज्य संग्रहालय शिमला के सौजन्य से इस मेले का आयोजन किया जा रहा है।
24 अक्तूबर तक चलने वाले 5 दिवसीय मेले में जिला ऊना के हस्तशिल्प कारीगर, चित्रकार मूर्तिकार या हाथ से बने हुए साज-सज्जा के सामान इत्यादि बनाने वाले स्वयं सहायता समूह भाषा एवं संस्कृति विभाग ऊना के कार्यालय में 15 अक्तूबर तक आवेदन कर सकते हैं। विभाग उन्हें अपना सामान बेचने के लिए स्टॉल व अन्य सुविधाएं प्रदान करेगा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को समर्पित इस कार्यक्रम में जहां हस्तशिल्प कलाकारों को प्रोत्सहित किया जाएगा, वहीं मेले में प्रतिदिन साहित्यिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी करवाया जाएगा। इनमें मुख्य रूप से चित्रकला प्रदर्शनी, चित्रकला प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, कवि सम्मेलन, लोकगीत प्रतियोगिता, लघुनाटिका इत्यादि शामिल हैं। इस मेले में पारंपरिक प्राचीन लोक संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम भी करवाए जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए भाषा एवं संस्कृति विभाग ऊना के कार्यालय में दूरभाष नंबर 01975-224199 पर सम्पर्क करें।