ऊना / 15 दिसंबर / एनएसबी न्यूज़
– ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, मत्स्य व पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर 16 दिसंबर को सुबह 10 बजे बचत भवन ऊना में विजय दिवस के अवसर पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद दोपहर 12.30 बजे ग्राम पंचायत चमियाड़ी तथा दोपहर 1.30 बजे ग्राम पंचायत सिहांणा में प्री जनमंच गतिविधियों में शामिल होने के पश्चात महिला मंडल डोलू ऊपरला के भवन का शिलान्यास करेंगे।
यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने दी। उन्होंने बताया कि कैबिनेट मंत्री 17 दिसंबर को प्रात 11.15 बजे राजकीय प्राथमिक पाठशाला व वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तलाई तथा राजकीय उच्च पाठशाला घरवासड़ा के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में शामिल होंगे और साथ ही राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तलाई के नए भवन का उद्घाटन करेंगे तथा जन समस्याएं सुनेंगे।
वीरेंद्र कंवर 18 दिसंबर को प्रात: 11 बजे बिलासपुर केंद्र प्रायोजित स्कीम नील क्रांति के तहत दो दिवसीय समान्य जल मात्सियकी सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।19 दिसंबर को ग्रामीण विकास मंत्री प्रात: 11 बजे डियूंग्ली और दोपहर 1 बजे बुधान में प्री जनमंच के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में बतौर मुख्यतिथि शिरकत करेंगे। इसके पश्चात तीन संपर्क मार्गों का भूमि पूजन करेंगे।