ऊना / 6 मई / न्यू सुपर भारत
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, कृषि, मत्स्य व पशुपालन मंत्री वीरेन्द्र कंवर शनिवार 7 मई को प्रातः 11 बजे ग्राम पंचायत धमांदरी में विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे।
यह जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि वीरेन्द्र कंवर दोपहर 2 बजे ग्राम पंचायत चलोला में विकास कार्यों का निरीक्षण करने के उपरांत सायं 5 बजे निचली डोहगी में आयोजित होने वाले छिन्ज मेला में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।
उन्होंने बताया कि कृषि मंत्री वीरेन्द्र कंवर 8 मई प्रातः 9ः15 बजे जलशक्ति विभाग के विश्राम गृह में जन समस्याएं सुनेंगे। उन्होंने बताया कि वीरेन्द्र कंवर प्रातः 11 बजे बंगाणा स्थित होटल नक्षत्र में समाज सेवा समिति, बंगाणा के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे और दोपहर 2 बजे ग्राम पंचायत चताड़ा में विकास कार्यों का जायजा लिया।