वीरेंद्र कंवर ने बरनोह में एंटी रैबीज़ टीकाकरण शिविर का किया शुभारंभ
ऊना / 6 मई / न्यू सुपर भारत
ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज आंचलिक पशु चिकित्सालय बरनोह में एक दिवसीय एंटी रैबीज़ टीकाकरण शिविर का शुभारंभ किया। इस शिविर में 42 कुत्तों का टीकाकरण किया गया और विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा कुत्तों के स्वास्थ्य की जांच की गई। शिविर में कुत्तों के मालिकों को फ्री दवाएं व सप्लीमेंट भी प्रदान किए गए।
इस कैंप में उपस्थित व्यक्तियों को कुत्तों से संबंधित बीमारियों के बारे में जागरूक भी किया गया।इस अवसर पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि शिविर में पालतू कुत्तों के साथ-साथ आवारा कुत्तों को एंटी रैबीज़ वैक्सीन दी गई है, जिसमें गैर सरकारी संस्थाओं ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
उन्होंने पशु पालन विभाग के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि आगे भी इसी प्रकार के शिविर आयोजित किए जाने चाहिए।इस अवसर पर उप-निदेशक पशु पालन विभाग डॉ. जय सिंह सेन, डॉ निशांत रणौत, डॉ शिल्पा, डॉ नेहा, फार्मासिस्ट रमेश सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।