ऊना / 1 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत
ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत अंदरौली में 2 अक्टूबर को आरंभ होने जा रही जल क्रीड़ा संबंधी गतिविधियों की तैयारियों का जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न पहलुओं से संबंधित विभागीय अधिकारियों के अलावा प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने जल क्रीड़ा से संबंधित सुरक्षा पहलुओं बारे भी विस्तृत चर्चा की।इस अवसर पर उपायुक्त ऊना राघव शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. अमित कुमार शर्मा, वन मंडल अधिकारी ऊना मृत्युंजय माधव, एसडीएम बंगाणा योगराज धीमान, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता शशि धीमान, खंड विकास अधिकारी बंगाणा रमेश कुमार, नायब तहसीलदार धर्मपाल नेगी सहित कई अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित हैं।