November 16, 2024

वीरेन्द्र कंवर ने झुंगी और सलवाहन में किया पशु चिकित्सालयों का शुभारम्भ

0


मंडी, 5 अक्तूबर : पुंछी

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, पशुपालन तथा मत्स्य पालन मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने शनिवार को नाचन विधान सभा क्षेत्र के तहत झुंगी और सलवाहन में नए स्तरोन्नत पशु चिकित्सालयों का विधिवत शुभारम्भ किया।


इस मौके उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की अर्थव्यवस्था में पशुधन का महत्वपूर्ण योगदान है । पशुपालकों को पशुओं की चिकित्सा के लिए बेहतर सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से सरकार हर संभव मदद कर रही है। नए पशु चिकित्सालयों से झंुगी व सलवाहण तथा आसपास की पंचायतों के लोगों को उनके पशुधन के स्वास्थ्य से जुड़ी देखभाल को लेकर बेहतर सुविधा मिलेगी। 
उन्होंने पशुपालकों से उन्नत नस्ल के पशु पालने की आग्रह करते हुए कहा कि उन्नत नस्ल के दुधारू पशु पालने से उनकी आर्थिकी मजबूत होगी। 


वीरेन्द्र कंवर ने लोगों से प्राकृतिक खेती अपनाने का आहवान् करते हुए कहा कि खेतों में रसायनिक खादों के स्थान पर देसी खाद का प्रयोग करें ताकि भूमि की गुणवत्ता बरकरार रहे। 
कंवर ने कहा पशु चिकित्सालय झुंगी में भव्य भवन निर्माण के लिए हर सम्भव सहयोग प्रदान किया जाएगा। उन्होंने ग्राम पंचायत झुंगी, कुटाहगी व मशोगल को सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 5-5 लाख रुपए व झुंगी से कुटल सड़क के निर्माण के लिए भी 5 लाख रुपए देने की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि सरकार गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों को उद्यम लगाने के लिए भी कई योजनाओं के माध्यम से सहायता प्रदान कर रही है।  
इस दौरान उन्होंने सलवाहन में 5 लाख रुपए की लागत से बनने वाले कॉमन सर्विस सेंटर की आधारशिला रखी।


पोषण मेले में हुए शामिल 
इससे पहले, वीरेन्द्र कंवर ने बाल विकास परियोजना गोहर द्वारा झुंगी में आयोजित पोषण मेले में भाग लिया। 
इस मौके उन्होंने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पोषित आहार से ही बच्चे तथा मां का स्वास्थ्य ठीक रहता है। पोषणयुक्त भोजन न मिलने से बच्चे कुपोषण का शिकार हो जाते हैं, जिसके कारण उनका समग्र विकास नहीं हो पाता। 
   वीरेन्द्र कंवर ने कहा कि गर्भवती महिला को आवश्यकतानुसार पोषणयुक्त भोजन लेना चाहिए। बच्चे को जन्म से 6 माह तक केवल मां का दूध ही पिलाना चाहिए।
अस अवसर पर ग्रामीण विकास मंत्री ने बेटी है अनमोल योजना के तहत चार बेटियों को 12-12 हजार की एफडी वितरित की । हिमाचल गृहणी सुविधा योजना के तहत 119 पात्र महिलाओं को निःशुल्क गैस कनेक्शन व चूल्हे भी वितरित किए।  
  कार्यक्रम में नाचन के विधायक विनोद कुमार ने कहा कि प्रदेश के साथ-साथ नाचन विधानसभा क्षेत्र का भी चुहंुमुखी विकास किया जा रहा है । इस क्षेत्र में आवश्यकतानुसार विकास के कार्य किए जा रहे हैं। बागवानों की सुविधा के लिए जाछ में उद्यान प्रसार केन्द्र खोला गया है। झुंगी में आईपीएच विभाग के कनिष्ठ अभियन्ता कार्यालय स्थापित किया गया है।। जाछ में सब्जी मण्डी के लिए भूमि का चयन कर लिया गया है। 
    स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान प्रोमिला देवी ने मुख्यतिथि का स्वागत किया व पूर्व प्रधान ढमेश्वर दत्त ने भी अपने विचार रखे। 
इस मौके बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी, पर प्रदेश भाजपा प्रवक्ता अजय राणा, निदेशक पशुपालन एस.के. चौधरी, उप निदेशक पशुपालन विशाल शर्मा,  पीओ डीआरडीए नवीण शर्मा, सीडीपीओ गोहर सीमा ठाकुर सहित अन्य अधिकारी व स्थानीय लोग उपस्थित थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *