January 9, 2025

वीरेंद्र कंवर ने स्तरोन्नत रावमापा त्यूड़ी सहित कई परियोजनाओं का किया लोकार्पण

0

ऊना / 9 अक्तूबर / न्यू सुपर सुपर

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, कृषि, मत्स्य व पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज स्तरोन्नत रावमापा त्यूड़ी का लोकार्पण किया। इसके साथ ही कंवर ने पटवार सर्कल त्यूड़ी-बदोली, 65 लाख रुपए की लागत से बनी बडसाला सिंचाई टयूबवैल तथा 1.08 करोड़ रुपए की लागत से बनी बदोली-त्यूड़ी-2 पेयजल परियोजना का लोकार्पण किया। उन्होंने ग्राम पंचायत धमांदरी में 87.22 लाख रुपए की लागत से अंबेहड़ा रोड से हरिजन बस्ती को बनने वाले लिंक रोड, 95.94 लाख की लागत से बनने वाले शिव मंदिर धमांदरी लिंक रोड़ तथा ग्राम पंचायत नंगल सलांगड़ी में 90.45 लाख से बनने वाले लिंक रोड़ की आधारशिला रखी।

वीरेंद्र कंवर ने चताड़ा में 10 लाख से बने पटवार घर के नए भवन, चताड़ा उप स्वास्थ्य केंद्र के भवन, 2.50 करोड़ रुपए की लागत से बनी चताड़ा पेयजल योजना व चताड़ा सब सेंटर भवन का उद्धघाटन भी किया। उन्होंने त्यूड़ी स्कूल को वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बनाने के लिए क्षेत्रवासियं को शुभकामनाएं दी। कंवर ने कहा कि पीने के पानी की कुटलैहड़ में बड़ी दिक्कत रहती थी तथा पिछले पांच वर्षों में समस्या का हल करने के लिए काफी प्रयास किए। नए ट्यूबवैल, पीने के पानी की नई परियोजनाओं तथा पुरानी योजनाओं का सुदृढ़ीकरण किया गया।

पानी के साथ-साथ, शिक्षा, सड़क व बिजली की व्यवस्था में सुधार किया गया है, जिसकी वजह से कुटलैहड़ की गणना प्रदेश के अग्रणी विस क्षेत्रों में की जा रही है। उन्होंने कहा कि बसाल में पीडब्ल्यूडी, जल शक्ति विभाग तथा बिजली का सब डिविजन वर्तमान सरकार की देन है। कंवर ने कहा कि वर्तमान सरकार ने बिजली के 125 यूनिट फ्री कर दिए हैं, महिलाओं का बसों में किराया आधा कर दिया है तथा ग्रामीण क्षेत्रों में पानी का बिल पूरी तरह से माफ कर दिया है। 

वीरेंद्र कंवर ने ऊना-बदोली बस को दिखाई हरी झंडीग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने ऊना-बदोली बस सेवा को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि प्रातः 7.30 बजे यह बस सेवा धुसाड़ा से धमांदरी होते हुए 8.20 बजे बदोली तथा 9 बजे ऊना पहुंचेगी। दोपहर 2 बजे यह बस फिर से ऊना से बदोली होते हुए 2.50 बजे धमांदरी पहुंचेगी तथा सांय 3 बजे धमांदरी से चलकर 4 बजे ऊना जाएगी। उन्होंने कहा कि यह बस सेवा लोगों के लिए बड़ी सुविधा होगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *